Hindi News

indianarrative

covid19: जानिए भारत में केस की क्या है स्थिति? टीकाकरण में हुई रिकार्ड प्रगति

covid19 (फोटो...आईएएनएस)

भारत में कोरोना वायरस (covid19) के मामलों की दैनिक संख्या घटती जा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार,मंगलवार को देश में संक्रमण के 9,110 नए मामले दर्ज हुए और 78 लोगों की मौत हुई। देश में कोविशिल्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है और अब तक 62,59,008 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। बता दें कि भारत में दुनिया के तमाम देशों की अपेक्षा सबसे तेजी से टीकाकरण हुआ है।

वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश में अब कोविड (covid19) मामलों की कुल संख्या 1,08,47,304 और मरने वालों की संख्या 1,55,158 हो गई है। इससे पहले पिछले साल 2 जून को सबसे कम 8,821 मामले दर्ज हुए थे और 30 अप्रैल, 2020 को सबसे कम 75 मौतें दर्ज की गईं थीं। 2021 में अब तक के सबसे कम 10,064 मामले 19 जनवरी को दर्ज किए गए थे।

पिछले 2 हफ्तों से देश में रोजाना 15 हजार से कम मामले दर्ज हो रहे हैं। वहीं मौतों का आंकड़ा भी एक महीने से 200 से नीचे रहा है।देश में वर्तमान में 1,43,625 सक्रिय मामले हैं। अब तक कुल 1,05,48,521 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर 97.25 फीसद है और मृत्यु दर घटकर 1.43 फीसद हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 8 फरवरी तक कुल 20,25,87,752 नमूनों का परीक्षण हो चुका है।