Hindi News

indianarrative

इमरान खान के ‘नया पाकिस्तान’ में अहमदियों का हो रहा कत्लेआम

पाकिस्तान में अहमदियों का हो रहा कत्लेआम। फाइल फोटो

इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) के ‘नए पाकिस्तान’ में अहमदी समुदाय (Ahmadi Community) का खुलेआम कत्लेआम हो रहा है। पाकिस्तान में किसी की भी सरकार रही हो, अल्पसंख्यक अहमदियों पर अत्याचार हमेशा जारी रहा। इमरान खान के नया पाकिस्तान (Naya Pakistan) में भी अहमदियों पर अत्याचार हो रहा है। 

हत्यारे बेखौफ होकर मनमानी कर रहे हैं। पेशावर (Peshawar) में गुरुवार को एक मुस्लिम युवक ने अहमदी समुदाय के होमियोपैथिक डॉक्टर को गोली (Ahmadi physician killed in Pakistan) मार दी। इस युवक ने सरेआम क्लीनिक में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक डॉ अब्दुल कादिर (65) पर हमला करने वाले व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने तत्काल पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

अहमदी समुदाय के एक प्रवक्ता सलीमउद्दीन ने बयान जारी कर हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि उनके समुदाय को पंथ के आधार पर निशाना बनाया जाता रहा है. रैज खान नामक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह हमलवार से पूछताछ कर रहे हैं। हमला करने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को आए दिन निशाना बनाया जा रहा है। अहमदिया समुदाय भी सुरक्षित नहीं है।

अब तक कई लोगों की हत्या

पिछले साल नवंबर में पेशावर में ही एक अहमदी की दुकान पर हमला बोला गया। इससे कुछ महीने पहले 61 साल के मीराज अहमद को उनकी केमिस्ट की दुकान के सामने मार दिया गया। हत्या से पहले उनके परिवार ने कई बार शिकायत की थी। मगर पुलिस ने उनकी एक न सुनी।

पाक में महज 0.22 फीसदी आबादी

पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय अल्पसंख्यक है। देश में उनकी आबादी सिर्फ 0.22 फीसदी ही है। ये लोग अपने पंथ के संस्थापक मिर्जा गुलाम अहमद को पैंगबर मानते हैं। 1974 में इन्हें गैर मुस्लिम घोषित कर दिया गया था। दशकों से अत्याचार झेलने की वजह से बहुत से अहमदिया समुदाय के लोग नेपाल जैसे देशों में पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।