Hindi News

indianarrative

Earthquake: ताजिकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान तक हिली धरती, कांपे लोग

earthquake

ताजिकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान तक की धरती भूकंप के झटकों से थर्रा उठी। यह झटके इतने तेज थे कि रात के साढ़े दस बजे ठण्ड के बावजूद लोग अपने घरों से निकल कर सड़कों पर खड़े हो गए। ताजिकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी झटकों से लोग सहम गए। पाकिस्तान में लोग घरों से बाहर निकल कर दुआएं करने लगे और कलमा पढ़ने लगे।

भारत में दिल्ली़ समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के ये झटके 10बजकर 34मिनट पर महसूस किए गए। प्राप्त् जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके पंजाब, जम्मूं कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात समेत उत्तरर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र ताजिकिस्ताजन में जमीन से 80 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। भूकंप के चलते लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए।

मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान-शिनजियांग सीमा क्षेत्र में था और इसकी तीव्रता रिक्ट र स्केरल पर 6.2मापी गई। वहीं समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक ताजिकिस्ताकन में आए इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई।

अमृतसर में भी भूकंप का केंद्र, 6.1रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया है कि पंजाब के अमृतसर में इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि भूकंप का केंद्र अमृतसर में था। एनसीएस के मुताबिक अमृतसर में भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके उत्तेर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, राजस्थासन, गुजरात, समेत उत्तार भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए हैं।