चार टेस्ट मेचों की श्रंखला (India-England Test Series) में एक-एक से बराबरी के बाद टीम इंडिया की नजरें मोटेरा में खेले जाने वाले दोनों मैच को जीतने पर हैं। टीम इंडिया में कुछ बदलाव किए हैं। टीम में लोकेश राहुल की वापसी हुई है, जबकि शाहबाज नदीम को बाहर कर दिया गया है।
तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से होगा। यह डे-नाइट टेस्ट होगा। वहीं सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 4 मार्च से होगा। चार मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। पेसर उमेश यादव फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद टीम के साथ अहमदाबाद में जुड़ेंगे। वहीं शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रोफी के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम और प्रियंक पंचाल को भी विजय हजारे ट्रोफी के लिए रिलीज कर दिया गया है।
मोटेरा में होने वाले आखिरी दोनों मैचों के लिए टीम इंडिया इस तरह रहेगी- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया की सिलेक्शन कमिटी ने पांच नेट बोलर्स को भी चुना है। और साथ ही दो खिलाड़ी स्टैंड बाय रखा गया है। अंकित राजपूत, आवेश खान,संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार नेट बोलर्स रहेंगे और केएस भारत तथा राहुल चाहर स्टेंड बाय रहेंगें।