Hindi News

indianarrative

गोल्फर टाइगर वुड्स की कार डिवाइडर से टकराई, पैर में कई जगह फ्रैक्चर

Tiger woods

दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स हादसे का शिकार हो गए हैं। इस सड़क हादसे में वो घायल हो गए हैं। घायल गोल्फ खिलाड़ी को उपचार के लिए पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया गया है कि उनके पैर में चोट आई है। हादसे के तुरंत बाद उनको ऐंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनका ऑपरेशन किया जा रहा है। वुड्स के एजेंट ने बताया कि उनके पैरों में में कई जगह फ्रैक्‍चर हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक  लॉस एंजिल्स में मंगलवार सुबह 7:12 बजे रॉबिंग हिल्स एस्टेट्स और रैंचो पालोस वेरिड्स के पास टाइगर वुड्स की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। गोल्फ खिलाड़ी के  एजेंट डैनियल रैपापोर्ट ने एक बयान में कहा, "कैलिफोर्निया में आज सुबह टाइगर वुड्स एक कार दुर्घटना का शिकार हुए, जहां उन्हें पैर में चोटें आईं हैं। वह अभी सर्जरी करा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि वुड्स काफी तेज स्‍पीड में कार चला रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई। गौरतलब है कि टाइगर वुड्स विश्‍व के अबतक के सर्वश्रेष्‍ठ गोल्‍फरों में गिने जाते हैं। वह 15 प्रमुख गोल्‍फ चैंपियनशिप जीत चुके हैं।