अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने खुलासा किया है। ओबामा ने मंगलवार को नस्लीय भेदभाव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के दौरान उन्होंने नस्लीय टिप्पणी कर रहे उनके एक दोस्त की नाक तोड़ दी थी। बराक ओबामा ने बताया कि लॉकर रूम फाइट के दौरान दोनों के बीच झड़प हो गई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक ओबामा ने सोमवार को एक पोडकास्ट में यह खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'सुनिए जब मैं स्कूल में था, उस समय मेरा एक मित्र था। हम साथ- साथ बास्केट बॉल खेलते थे। एक बार हमारे बीच लड़ाई हो गई तो उसने नस्ली टिप्पणी की। उस समय मेरे मित्र को इसका मतलब भी कायदे से पता नहीं था लेकिन वह बस इतना जानता था कि इस शब्द के जरिए वह मुझे आहत कर सकता है।'
बराक ओबामा ने आगे कहा कि उनका दोस्त उस अभद्र शब्द का मतलब भले ही नहीं जानता था लेकिन वो ये जानता था कि इसे सुनकर मुझे बुरा लगेगा। अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति ने हंसते हुए कहा कि मुझे याद है कि मैंने उसके चेहरे पर प्रहार किया और उसकी नाक तोड़ डाली और हम लॉकर रूम में बंद थे।
ओबामा ने आगे कहा कि मैं गरीब, अनजान, मतलबी, भद्दा, नाखुश हो सकता हूं लेकिन मुझे क्या आपको पता है कि मैं क्या नहीं हूं, मैं आप जैसा नहीं हूं। ओबामा ने उस पॉडकास्ट के दौरान अमेरिकी समाज में नस्लीय भेदभाव को लेकर कई बार बातें की।
इससे पहले वर्ष 2015 में ओबामा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका देश नस्लभेदी इतिहास से पूरी तरह उबर नहीं पाया है। यहां अब भी उनके लिए N-शब्द (नीग्रो) का उपयोग किया जाता है। ओबामा ने कहा, 'नस्लभेद हमारे बीच से पूरी तरह से नहीं गया है। यह बगैर किसी शालीनता के किसी को पब्लिक में निगर (नीग्रो) कहने का एक मामला भर नहीं है। इससे यह पता नहीं चलता कि अमेरिकी समाज में नस्लभेद आज भी मौजूद है।