Hindi News

indianarrative

भारत-पाकिस्तान DGMO वार्ता- LAC के बाद LoC पर सीजफायर के पालन पर सहमति, शांति की उम्मीद

LAC के बाद अब LOC पर भी शांति की उम्मीद (प्रतीकात्मक)

कुछ दिन पहले तक जहां पाकिस्तान और चीन मिलकर भारत पर दोतरफा हमले की साजिशकर रहे थे वहीं अब दोनों रक्षात्मक मुद्रा में हैं। चीनी सेना पैंगोंग लेक से पीछे हट चुकी तो वहीं पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत की ओर ओलिव ब्रांच आगे बढ़ाई है। पैंगोंग लैक से चीनी सेना की वापसी के साथ ही पाकिस्तानी सेना के डंक लचते नजर आ रहे हैं। चीन की सेना का हाल देख कर घबराई पाकिस्तानी सेना अब भारत के साथ शांति का राग अलापने लगी है। 24-25 की दरम्यानी रात पाकिस्तान के डीजीएमओ ने अचानक भारत के डीजीएमओ से वार्ता की पेशकश रखी। भारत के डीजीएमओ बड़ा दिल दिखाते हुए हॉट लाइन पर आए और बातचीत का कारण पूछा। पाकिस्तान के डीजीएमओ ने सीमा पर शांति बहाल करने और सीज फायर की प्रतिबद्धता दोहराई। इसके बाद एक साझा बयान जारी किया गया।

साझा बयान में कहा गया कि दोनों देशों ने सभी संधियों, समझौतों और संघर्ष विराम के नियमों का पालन करने पर सहमति जताई। यह सहमति 24-25 फरवरी की मध्‍य रात्रि से लागू हो गई। दोनों देशों के बीच इस बात पर भी सहमति बनी कि अगर कोई गलतफहमी होती है तो पहले से मौजूद हॉटलाइन कॉन्‍टैक्‍ट और बॉर्डर फ्लैग मीटिंग्‍स वाले सिस्‍टम का इस्‍तेमाल होगा।

बयान में यह भी कहा गया कि दोनों DGMOs ने नियंत्रण रेखा और बाकी सभी सेक्‍टर्स पर हालात की समीक्षा की। यह भी तय हुआ कि दोनों देश उन मुद्दों और चिंताओं पर ऐक्‍शन लेंगे जिनकी वजह से शांति भंग होती है और हिंसा होती है। यह बातचीत सीमाओं पर लगातार शांति बरकरार रखने की दिशा में उठाया गया एक कदम है। बॉर्डर पर शांति स्‍थापित करने के लिए एक-दूसरे के प्रमुख मुद्दों पर चिंताओं पर कार्यवाही पर सहमति। सभी संधियों, समझौतों और संघर्ष विराम के सख्‍ती से पालन पर सहमति। किसी तरह की अप्रिय स्थिति में हॉटलाइन और बॉर्डर फ्लैग मीटिंग का सहारा लिया

ध्यान रहे कुछ दिन पहले तक पाकिस्तान चीन के साथ मिलकर भारत पर एक साथ हमले की साजिश रच रहे थे। विशेषज्ञ आशंका जता रहे थे कि भारत को दोनों मोर्चों पर युद्ध का सामना करना पड़ सकता है। सेना इसके लिए तैयार थी। आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे, एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया साफ कह चुके थे कि भारत ऐसी किसी परिस्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।