अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया है। भारत ने ये टेस्ट सिर्फ 2 दिन में जीत लिया। इस जीत के साथ टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-1 से बढ़त बना लिया है। इस जीत के साथ ही भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की संभावना प्रवल हो गई है। इस जीत के हीरो अक्षर पटेल और आर अश्विन रहे। अक्षर पटेल ने मैच में 11 विकेट लिए तो वहीं आर अश्विन ने 7 विकेट चटकाए। टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल कर ली है। ये टेस्ट मैच सिर्फ 2 दिन में खत्म हो गया। इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे रोहित और गिल की जोड़ी ने आसानी से चेज कर लिया।
वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर इंग्लैंड
पिंक बॉल टेस्ट में भारत से हार के साथ ही इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की रेस से भी बाहर हो गया है। यानी उसे दोहरा झटका लगा है। एक तो मैच हारने का और दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने का। न्यूजीलैंड तो पहले ही WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है। यानी अब होड़ भारत और ऑस्ट्रेलिया में है।
अश्विन के 400 विकेट पूरे
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में एक खास कीर्तिमान को हासिल किया। ये कीर्तिमान टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेटों का रहा। अश्विन ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा कि ये एक शानदार फीलिंग रही। अच्छा लगा ये देखकर कि पूरा स्टेडियम आपके लिए तालियां बजा रहा है। और सबसे अहम ये रहा कि ये उपलब्धि टीम की जीत के काम आई।