कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। पीएम मोदी खुद सुबह-सुबह नई दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे और कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक के टीके ‘कोवैक्सीन’ (CoVaxin) की पहली डोज ली है। पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने पीएम मोदी को कोवैक्सीन की डोज लगाई।
देखिए आज सुबह जब पीएम मोदी का नंबर आया तो टीका लगवाया, देखें AIIMS वैक्सीनेशन रूम के अंदर की वीडियो.#AIIMS #PMModi #COVID19 #Covaxin #INHindi pic.twitter.com/vTPGI025O3
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) March 1, 2021
PM मोदी ने कहा, 'यह उल्लेखनीय है कि हमारे डॉक्टर्स और साइंटिस्ट ने बहुत कम समय में कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने का काम किया है। मैं उन सभी लोगों से व्यक्ति लगवाने का अनुरोध करता हूं, जो इसके योग्य हैं। आइए साथ मिलकर हम भारत को कोविड-19 मुक्त करने में योगदान दें।'
आज देशभर में वैक्सीनेशन के दूसरे फेज का आगाज हो रहा है। कोरोना के विरूद्ध वैक्सीन युद्ध के अगले चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग या फिर अलग अलग बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे।। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी इसके इंतजाम किए गए है।