दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी जिस तरह जैश उल हिंद ने ली थी ठीक उसी तरह मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास कार में जिलेटिन की छड़ रखने के मामले में भी जैश उल हिंद ने जिम्मेदारी ली। लेकिन लगता है कि इस बार जैश उल हिंद का नाम ओढ़नेवालों ने कुछ गलती कर दी। क्योंकि पहले दिन जिस तरह से मेल आया और बिट क्वाइन मांगे गए इससे साफ जाहिर होता है कि यह मामला रंगदारी का है। दो दिन बाद उसी जैश उल हिंद की एक चिट्ठी और आई है। इस चिट्ठी में कहा गया है कि वो मुकेश अंबानी के खिलाफ नहीं बल्कि मोदी और आरएसएस के खिलाफ हैं।
इन दोनों चिट्ठियों से इतना तो साफ है कि इजराइली दूतावास के पास लो इंटेसिटी का ब्लास्ट करने वाले और मुंबई में जिलेटिन की छड़ छोड़ने वालों का एजेंडा वही है जो पिछले कुछ दिनों से कुछ कथित प्रगतिशील संगठनों ने चलाया हुआ है। हालांकि ‘इंडिया नैरेटिव’ इस बात की बिल्कुल भी नहीं करता कि सरकार और आरएसएस के खिलाफ एजेंडा चलाने वालों के साथ दिल्ली में बम ब्लास्ट और मुंबई में अंबानी के घर के नजदीक जिलेटिन की छड़ छोड़ने में कोई संबंध है।
जैश उल हिंद के नाम से जो चिट्ठी भेजी गई है उस चिट्ठी के आखरी पैरा में लिखा है कि जैश उल हिंद कभी किसी काफिर रंगदारी नहीं मांगेगा और किसी भारतीय बिजनैस टाइकून से भी उनका कोई झगड़ा नहीं है। उनकी दुश्मनी तो बीजेपी आरएसएस और नरेंद्र मोदी से है। ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी आतंकवादी संगठन को भारत में किसी और से नहीं केवल नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस से है किसी और से नहीं? देश के अधिकांश विपक्षी, वामपंथी और शहरी नक्सलियों को भी नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस से ही है।
बहरहाल, मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में आतंकी गिरोह जैश-उल-हिंद ने नया स्पष्टीकरण दिया है। जैश-उल-हिंद ने कहा है कि हमारी लड़ाई बीजेपी और आरएसएस है। अंबानी को हमसे कोई खतरा नहीं है। भारत के कि सी भी बिजनेस मैन से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है। हमारी लड़ाई नरेंद्र मोदी से हैं, जो हिंदुस्तान के मुस्लिमों के पर जुल्म ढा रहे हैं।
रविवार को मुंबई पुलिस ने बताया था कि आतंकी गिरोह जैश-उल -हिंद ने टेलीग्राम ऐप के जरिए एक संदेश में यह जिम्मेदारी ली है कि उसने मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक प्लांट करवाए थे। मीडिया में जब यह खबरें आना शुरू हुईं तो आतंकी गिरोह ने इस घटना में शामिल होने से इनकार कर दिया है।
ध्यान 25 फरवरी को देश और दुनिया के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर से कुछ दूरी पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो में 20 जिलेटिन की छड़ें बरामद की गई थी। उस इस घटना के बाद से ही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रात भर सर्च ऑपरेशन भी चलाया था। इस मामले में तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों से पूछताछ भी की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से स्कार्पियो की पूरी लोकेशन को भी निकाला था। फिलहाल इस मामले की जांच एनआईए और मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही हैं। पुलिस की जानकारी पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला था कि अंबानी के घर की एक महीने से रेकी की जा रही थी। पुलिस को स्कॉर्पियो से एक धमकी भरा खत भी मिला था।