Hindi News

indianarrative

एलन मस्क की मां ने शेयर किया बेटे का स्कोरकार्ड, बताया दिलचस्प किस्सा

elon musk

दुनिया के सबसे सार्प व्यक्ति में शुमार एलन मस्क का बचपन कैसा रहा होगा। यह सवाल हर कोई जनना चाहता है। मस्क बचपन में पढ़ने में कैसे थे। उनका स्कूलिंग कैसा था। ये सारे सवाल अक्सर लोग गूगल पर खोजते हैं। अब मस्क की मां ने एलन मस्क के बचपन की कहानी को साझा किया है। एलन मस्क की मां माए मस्क ने ट्विटर पर एलन का कंप्यूटर एपटीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट शेयर किया है। ये 1989 का है, जब एलन 17 साल के थे।

 

जिसमें उन्होंने कहा था कि तुम्हारे शानदार ग्रेड देख कर वो इस पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में तुम्हारा दोबारा से टेस्ट लेना चाहते हैं। तुम्हारा दोबारा टेस्ट हुआ और फिर से वही रिजल्ट मिला। जाहिर है कि तुम शुरू से ही एक एक बेहद होनहार इंजीनियर हो। हाल ही में हुरुन की 'Global Rich List 2021' जारी हुई है। इसमें टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। इस लिस्ट के हिसाब से उनकी संपत्ति 197 अरब डॉलर है।

एलन मस्क का जन्म 1971 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। एलन फिजिक्स और बिजनेस में बैचलर की डिग्री हासिल करके आगे की पढ़ाई के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए। शुरूआत में एलन ने ऑनलाइन पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी जिप-2 शुरू की। इसके बाद उन्होंने 1999 में उस कंपनी को बेच दिया और 30 साल की उम्र में 300 मिलियन डॉलर के मालिक बन गए। इसके बाद उन्होंने 2002 में स्पेस एक्स कंपनी की नींव रखी और 2004 में टेस्ला के CEO बन गए।