Hindi News

indianarrative

सचिन-सहवाग की जोड़ी ने मैदान पर मचाय धमाल, बांग्लादेश के बॉलर्स को जमकर धोया

Sachin-sehwag

हिंदी में एक कहावत है, 'बुढ़े शेर कभी घास नहीं खाते।' ये कहावत एक दम फिट बैठता है भारत के पूर्व दो ओपनर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग पर। दोनों ने मिलकर मैदान पर फिर से तहलका मचा दिया। दरअस सचिन- सहवाग एक बार फिर से क्रिकेट खेलते दिखाई दिए। मौका था रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का। सहवाग इसमें इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की ओर से खेलने उतरे और उन्होंने सचिन तेंदुलकर  के साथ मिलकर टीम को बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिला दी।

110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सहवाग के तूफानी अर्धशतक के बूते 10।1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। सहवाग ने 35 गेंद में 10 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। उन्होंने 228।57 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 26 गेंद में पांच चौकों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। सहवाग ने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी की शुरुआत की। उन्होंने मोहम्मद रफीक के पहले ही ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 19 रन बटोर लिए। फिर अगले ही ओवर में उन्होंने मोहम्मद शरीफ के ओवर में चौका और छक्का लगाया। सचिन तेंदुलकर ने भी चौके के साथ अपना खाता खोला। उन्होंने आलमगीर कबीर के ओवर में दो चौके लगाए।

इससे पहले बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम 109 रन पर सिमट गई। टीम ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन फिर प्रज्ञान ओझा और युवराज सिंह की कमाल की गेंदबाजी ने बांग्लादेशी टीम को घुटनों पर ला दिया। ऐसे में बिना नुकसान के 59 रन स्कोर होने के बाद 10 विकेट 50 रन में गिर गए। युवी और ओझा को दो-दो विकेट मिले।