Hindi News

indianarrative

Imran Khan Majority Test: ‘कैप्टन’ इमरान खान का विकेट गिरने से बचा

Imran khan, pakistan

पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार बच गई। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने असेंबली नें बहुमत हासिल कर लिया है। पाकिस्तान की संसद में शनिवार को इस पर वोटिंग की गई जिसका विपक्ष ने बहिष्कार कर दिया। इमरान और उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की निगाहें पार्टी के उन नेताओं पर रहीं जिन पर सीनेट चुनाव में पार्टी का साथ छोड़ विपक्ष का दामन थामने का आरोप लगाया गया था। हालांकि, जब वोट पड़े तो सरकार को आसानी से बहुमत मिल गया।

पाकिस्तान में सीनेट चुनाव में वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख की हार की वजह से इमरान खान की सरकार को नेशनल असेंबली में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करना पड़ा विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने नेशनल असेंबल में प्रस्ताव पेश किया। जब वोटिंग हुई तो इमरान खान के पक्ष में 178 वोट पड़े।  इस दौरान विपक्ष के नेता संसद के बाहर प्रेस को ब्रीफिंग दे रहे थे जब सरकार के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और माहौल अचानक गर्म होने लगा। संसद के बाहर मौजूद पार्टी के समर्थकों ने PML-N नेताओं के साथ बदसलूकी भी की और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी को दौड़ा भी लिया।

आपको बता दें कि पाकिस्तानी संसद में कुल 342 सीटें हैं लेकिन एक सीट खाली होने के कारण अब बचीं कुल 341 सीटों में से बहुमत साबित करने के लिए इमरान की सरकार को 171 वोट चाहिए थे। सरकार के पास इस वक्त 178 सीटें हैं और विपक्ष के पास 160। वहीं, पार्टी और गठबंधन दलों की बैठक में 179 नेता पहुंचे भी थे। बावजूद इसके इमरान ने सीनेट में मिले 'धोखे' से सावधान होते हुए विप जारी किया है और पार्टी के सांसदों को पार्टी लाइन पर ही वोट डालने के लिए कहा था।