Hindi News

indianarrative

Maha shivratri: महादेव के रंग में रंगा देश, हरिद्वार में कुंभ का पहला शाही स्नान, काशी-प्रयाग-उज्जैन में उमड़े भक्त

महा शिवरात्रि के साथ शुरू हुआ हरिद्वार कुंभ

देश में आज महाशिवरात्री मनाया जा रहा है। सभी शिवालयों में भक्त सुबह से ही उमड़ पड़े हैं। इस बीच आज हरिद्वार में भी महाकुंभ का शाही स्नान किया जा रहा है। कोरोना काल के बीच आई महाशिवरात्रि को काफी सावधानी के साथ मनाया जा रहा है। आज जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा करीब 11 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके बाद निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा करीब 1 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करेंगे।

नागा-साधुओं का भी शाही स्नान होगा। इसे देखते हुए सुबह 7 बजे तक ही आम श्रद्धालुओं को स्नान करने दिया गया। 7 बजे के बाद हर की पौड़ी क्षेत्र को खाली करवा लिया गया। इसके बाद घाटों की सफाई हुई। और फिर सभी श्रद्धालुओं के लिए स्नान शुरू हुआ।  कुंभ के पहले शाही स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु हर की पौड़ी पहुंच रहे हैं। हरिद्वार के हर की पौड़ी पर गुरुवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ जमा हो गई। हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में महाशिवरात्रि के मौके पर डुबकी लगाई। इससे पहले, कुंभ के पहले शाही स्नान को लेकर हर की पौड़ी पर साफ सफाई के साथ ही लाइटिंग की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। आम लोगों के साथ साधु-संतों को भी किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसका खास ख्याल रखा गया है।

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं। इच्‍छुक श्रद्धालुओं को कोरोना जांच से संबंधित अपनी RT-PCR रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। इस क्रम में श्रद्धालु यह भी सुनिश्चित कर लें कि यह रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए। इसी रिपोर्ट के आधार पर श्रद्धालुओं को मेला परिसर में जाने के लिए ई-पास जारी हो रहा है। महाशिवरात्रि और कुंभ के महा अवसर पर प्रयाग के अलावा काशी-प्रयागराज और उज्जैन के साथ ही देश की सभी पवित्र नदियों में स्नान करने वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई है।

इसके विपरीत नेपाल के काठमांडु स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी देखी गई। माना जा रहा है कि कोरोना के चलते लोग मंदिर नहीं जा रहे हैं। वहीं बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भोलेनाथ के दर्शन के लिए सुबह से ही काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।