Hindi News

indianarrative

Maha Shivratri: केदारनाथ-बद्रीनाथ में बर्फबारी, 18 किमी पैदल मार्ग पूरी तरह बर्फ से ढका

केदारनाथ में बर्फबारी

महाशिवरात्री के दिन केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई है। केदारनाथ परिसर में सफेद बर्फ की चादर बिछ गई है। जानकारी के मुताबिक वहां तीन फीट की मोटी परत जम गई है। केदारनाथ धाम को जाने वाला 18 किमी पैदल मार्ग भी पूरी तरह बर्फ से ढका है और मार्ग पर जगह-जगह ग्लेशियर बने हुये हैं। शिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होनी है। तिथि घोषित होने के बाद यात्रा तैयारियां समय पर पूर्ण करने के लिये कम ही समय प्रशासन के पास बचेगा। ऐसे में दोबारा मौसम खराब होता है तो चुनौतियां और ज्यादा बढ़ जायेंगी।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते सोमवार को भी राजधानी दून व आसपास के इलाकों में हल्के बादल छाए रहे। पहाड़ी इलाकों में रविवार रात से सोमवार सुबह तक बारिश और बर्फबारी होती रही, जिससे बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली, चिनाप वैली, कुवारी पास, गोरसो, जोशीमठ की चोटी स्लीपिंग लेडी सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से ढक गए।

वहीं बदरीनाथ के साथ ही केदारनाथ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय समेत घाटी क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। केदारनाथ धाम में दिन में दो घंटे तक रुक-रुककर हल्की बर्फबारी हुई।