Hindi News

indianarrative

जम्मू-कश्मीर में तीन दिन में 3 आतंकियों का सफाया, 24 घण्टे से जारी है मुठभेड़

जम्मू-कश्मीरः तीन दिन में 3 आतंकी मारे गए (File Photo)

 जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन दिन में तीन आतंकियों को मार गिराया है। दो आतंकवादी अनंतनाग में हुए एनकाउंटर (Anantnag Encounter) में मारे गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनकाउटंर अभी चर रहा है। आईजी विजय कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं। ये एनकाउंटर बुधवार से ह जारी है। अनंतनाग के बिजबेहेरा इलाके के कांडीपुरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने उस क्षेत्र को घेर लिया था और तलाशी अभियान चलाया। इसी बीच आतंकियों  ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जबाब में सुरक्षाबलो ने भी कार्रवाई। इसके बाद भीषण मुठभेड़ छिड़ गई। पुलिस के मुताबिक, इलाके में दो से तीन और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। 

इससे पहले मंगलवार को अल-बद्र के सरगना अब्दुल गनी ख्वाजा (Abdul Ganie) को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। बुधवार को कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि उस कार्रवाई के दौरान घटनास्थल से 2आतंकी भाग गए थे। अब्दुल गनी ख्वाजा साल 2000में ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान गया था और 2002में वापस भारत लौटा था। वह उत्तर कश्मीर के बारामुला में पिछले 5सालों से एक्टिव था। मंगलवार को बारामूला में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान गनी ख्वाजा को मार गिराया था।

आईजी विजय कुमार ने बताया कि सोपोर पुलिस को कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। पुलिस ने CRPF और सेना को सूचना दी जिसके बाद कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा, “गनी ख्वाजा को 2007 में गिरफ्तार किया गया था। 2008 में वो जेल से रिहा हुआ। 2008 से दिसंबर 2017 तक उसने आतंकियों के लिए ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में काम किया। जनवरी 2018 में वो दोबारा एक्टिव हो गया था।” उन्होंने कहा कि अगस्त 2019 में ख्वाजा ने हिज्बुल मुजाहिदीन को छोड़ दिया और अल बद्र का कमांडर बन गया।