अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। वो हर दिन किसी ना किसी मुश्किल में पड़ती रहती हैं। अब एक बार फिर से रिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ संबंधी मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जमानत देने के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। सोमवार को एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत केस(Sushant Singh Rajput Case) में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन में रिया को बॉम्बे कोर्ट के जमानत देने के फैसले के खिलाफ एनसीबी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले पर 18 मार्च को सुनवाई होगी।
बता दें, एनसीबी ने हाल ही में 12 हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की है। जिसमें रिया चक्रवर्ती का भी नाम है। केंद्रीय एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती और 32 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ अवैध तस्करी के अपराध का आरोप लगाया है। यह एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27 ए के तहत आता है और न्यूनतम 10 साल और अधिकतम 20 साल जेल की सजा का प्रावधान है। केंद्रीय एजेंसी के अनुसार, रिया ने मान लिया है कि वो घर में ड्रग्स लाया करती थीं। नवंबर 2019 से इसकी शुरुआत हुई थी। इतन ही नहीं रिया ने ड्रग्स के लिए शोविक को भी पहले फंड्स ट्रांसफर किए थे। जिस वजह से अब एजेंसी ने रिया को ड्रग्स खरीदने और सप्लाई करने का आरोपी बताया है।
प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना तथा न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ एनसीबी की याचिका पर 18 मार्च को सुनवाई करेगी। रिया को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के क्रम में सामने आए मादक पदार्थ संबंधी मामले में गिरफ्तार किया गया था। बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले साल सात अक्टूबर को अभिनेत्री को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी।
आपको बता दें बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। इस केस की जांच अभी भी सीबीआई कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक के साथ कई ड्रग्स पेडलर्स को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एनसीबी दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से भी पूछताछ कर चुकी है।