Hindi News

indianarrative

Coronavirus 2nd Wave: एक्शन में पीएम मोदी, मुख्यमंत्रियों को नसीहत, गांवों में न फैले कोरोना, टेस्टिंग बढ़ाओ, पब्लिक पैनिक न हो

पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों को नसीहत, कोरोना के दूसरी लहर तुंरत नियंत्रण की जरूरत

कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के बीच सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से संवाद के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना को गांवों में फैलने से रोकना होगा। पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन की बर्वादी पर भी चिंता जताई। पीएम मोदी ने कहा कि दवाई के साथ-साथ कड़ाई की भी जरूरत है। पीएम के साथ मुख्यमंत्रियों की यह वर्चुअल बैठक ऐसे समय हुई है, जब कई राज्यों में कोरोना वायरस ने नए सिरे से अपना सिर उठाया है। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के प्रकार से दिल्ली में पहली मौत होने की खबर है। केंद्र की एक टीम ने महाराष्ट्र में कोरोना की नई लहर की 'शुरुआत'को लेकर चेतावनी दी है। बुधवार को कोरोना के नए मामलों के जो आंकड़े आए वह डराने वाले हैं।

पीएम ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लोगों को डराने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी और सतर्कता को बढाना होगी आरसीटीपीसी टेस्ट बढ़ाने होंगे। वैक्सीनेश बढ़ाने के लिए इनएक्टिव सेंटर्स को एक्टिव करना होगा। जहां सेंटर कम हैं वहां नए वैक्सीनेशन सेंटर बनाने होंगे।  हमें जनता को परेशानी से मुक्ति दिलानी है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन आ गई है तो इसका मतलब यह नहीं कि हम सावधानी बरतना छोड़ दें। मास्क और दो गज की दूरी बहुत जरूरी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें कोरोना की दूसरी लहर को उभरने से तुरंत रोकना होगा। हमें तुरंत निर्णायक कदम उठाने होंगे। कोरोना संक्रमण की नई लहर के कहर की आशंका जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसे कई देश हैं, जहां कोरोना कई बार उभर चुका है। हमारे देश में भी कुछ राज्यों में कोरोना केसों में फिर से तेजी आई है। मुख्यमंत्रियों ने भी इसे लेकर चिंता जताई है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पॉजिटिविटी रेट काफी अधिक है और नए केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।