Hindi News

indianarrative

Coronavirus 2nd Wave: दिल्ली से यूपी आने वालों का होगा RT PCR टेस्ट, नोएडा-गाजियाबाद में धारा 144 लागू

Corona

देशभर में कोरोना के मामलों में फिर से उछाल देखा जा रहा है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करके आगे की रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान पीएम ने कहा कि अगर इस लहर को नहीं रोका गया तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। महाराष्ट्र, पंजाब और केरल जैसे राज्यों में कोरोना के केस काफी बढ़ रहे हैं। इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली में भी कोरोना केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। देश भर के 70 जिलों में कोरोना केस 150 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं।

ऐसे में उत्तर प्रदेश प्रशासन सक्रियता दिखाते हुए एहतियात बरत रहा है। इसी कड़ी में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कोरोना के संक्रमण पर लगाम कसने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक जिन राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, वहां से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन वगैरह पर एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उसका RTPCR टेस्ट किया जाएगा। वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया। राज्य में कोरोना के संक्रमण पर लगाम कसने के लिए नई गाइडलाइंस भी जारी की गई है। नई गाइंडलाइन के मुताबिक अजय शंकर पांडेय ने बताया कि अब बाजार, मॉल और सिनेमाघरों में कोई भी बिना मास्क के प्रवेश नहीं कर सकता।

डीएम के आदेश के मुताबिक जिले में अब कोई भी कार्यक्रम बिना इजाजत के आयोजित नहीं किया जा सकेगा। जिन कार्यक्रमों को इजाजत दी जाएगी, वहां भी सिर्फ 50 फीसदी लोग ही शामिल हो सकेंगे। नई गाइडलाइंस के मुताबिक अंतिम संस्कार या शव यात्रा में 200 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर भी प्रतिबंध है।

अगर कोरोना केस की बात करें तो महाराष्‍ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने खतरे की घंटी बजा दी है। राज्‍य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटों में राज्‍य में 84 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है।