भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। अब इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 186 रन चाहिए। अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया।
ये मैच भारत के लिए बेहद अहम है। भारत को अगर सीरीज जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे ये मैच हर हाल में जीतना होगा। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। आज के मैच में पिछले दो मैच के हीरी रहे कप्तान विराट कोहली जल्दी आउट हो गए। पिछले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले कोहली का बल्ला इस बार नहीं चला। वह 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें आदिल राशिद ने बटलर के हाथों स्टंप कराया। वहीं केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी है। वह एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए हैं। राहुल 17 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बेन स्टोक्स ने आर्चर के हाथों कैच कराया।
भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतर रही है। स्पिनर युजवेंद्र चहल और ओपनर ईशान किशन की जगह राहुल चाहर और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि वह खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ईशान किशन घायल हैं। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है।