Hindi News

indianarrative

विवियन रिचर्ड्स और रसेल के बाद क्रिस गेल ने भी की पीएम मोदी की तारीफ, वैक्सीन मिलने पर बोले, शुक्रिया भारत

chris gayle

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारतीय सरकार की ओर से कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन पहुंचानी के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। इससे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स, रिची रिचर्ड्सन, जिमी एडम्स, रामनरेश सरवन और रसेल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैत्री प्रोग्राम के तहत 40 हजार वैक्सीन का डोज भेजने के लिए धन्यवाद कर चुके हैं। गेल ने एक वीडियो संदेश में पीएम मोदी और भारत के लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन देने के लिए मैं भारत सरकार, पीएम मोदी और भारत की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम इसकी सराहना करते हैं।

 

क्रिस गेल ने वीडियो संदेश में कहा, "मैं जमैका को कोरोना वैक्सीन देने के लिए पीएम मोदी, भारत सरकार और भारत की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम इसकी सराहना करते हैं।"

गौरतलब है कि भारत कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में अहम रोल निभा रहा है। दरअसल, भारत सरकार ‘वैक्सीन मैत्री’ अभियान के तहत स्वदेशी कोरोना वैक्सीन दूसरे देशों को मुहैया कराने में जुटी हुई है। जमैका से पहले भारत और भी कई देशों को कोरोना वैक्सीन की खेप दे चुका है। इसमें भूटान, मालदीव, मॉरीशस, बहरीन, नेपाल, बांग्लादेश, कनाडा और श्रीलंका शामिल हैं।

विंडीज के पूर्व कप्तान रिचर्ड्स ने कहा था कि मैं PM मोदी को उनकी दयालुता के लिए धन्यवाद देना चाहता हू्ं। वैक्सीन मैत्री प्रोग्राम के तहत गयाना को भी वैक्सीन के 80 हजार डोज प्राप्त हुए। इसके साथ ही जमैका, बारबाडोस, सेंट लुसिया, सेंट किट्स और नेविस को भी इस प्रोग्राम के तहत मेड-इन-इंडिया वैक्सीन का लाभ मिला। वहीं पूर्व क्रिकेटर जिमी एडम्स ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि भारत हमारे देश के लोगों के लिए वैक्सीन भेजकर शानदार काम कर रहा है। मेरा देश जमैका इससे जरूर लाभान्वित हो रहा है। एंटीगुआ जहां मैं काम करता हूं, उसे भी वैक्सीन का फायदा हुआ है। मैं अपने देश के लोगों की ओर से इस पहल के लिए भारत सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं।

बता दें कि इस महीने 8 मार्च को भारत सरकार ने जमैका को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 50,000 खुराक भेजी थी। जिसके बाद जमैका ने भारत को कोरोनावायरस टीकों की खुराक भेजने के लिए धन्यवाद दिया था। एक ट्वीट में, जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस ने कहा था, "मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि कल दोपहर को, हमें भारत सरकार द्वारा दान की गई एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 50,000 खुराक की पहली खेप मिली। हम सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।"