प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस रैली के दौरान उन्होंने टीएमसी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा। पुलिस और प्रशासन को संविधान और लोकतंत्र की याद दिलाई तो कहा कि राज्य में सिर्फ माफिया उद्योग ही पनपा। पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दीदी विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। बंगाल की जनता ने दीदी पर भरोसा किया, लेकिन दीदी ने उनके साथ विश्वासघात किया। आज दीदी, दस ‘ओन्गीकार’ की बात कर रही हैं। उन्हें बंगाल के लोगों ने दस साल सेवा का अवसर दिया, लेकिन उन्हें लूट-मार से भरे दस साल दिए। उन्हें 10 साल का भ्रष्टाचार दिया। उन्हें 10 साल का कुशासन दिया।
केंद्र की योजनाओं को बंगाल में लागू नहीं करने को लेकर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से बीते वर्षों में बंगाल के लिए 33 लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से लाखों घर अब भी पूरे नहीं हो पाए हैं। दीदी को लगता है कि इन सब योजनाओं का फायदा लोगों को होगा तो वो मोदी को आशीर्वाद देंगे।
पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का जिक्र करते हुए टीएमसी चीफ पर सवाल उठाए। पीएम ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की कई बार जान लेने की कोशिश हुई लेकिन वह डरे नहीं।
पश्चिमी मेदिनीपुर के खड़गपुर में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'बीजेपी के130 के करीब कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया ताकि बंगाल आबाद रहे। दिलीप घोष ना चैन की नींद सोए हैं न दीदी की धमकियों से डरे हैं। उन पर अनेक हमले हुए हैं। मौत के घाट उतारने की कोशिश हुई लेकिन वो बंगाल के उज्ज्वल भविष्य का प्रण लेकर चल पड़े और आज पूरे बंगाल में नई ऊर्जा भर रहे हैं।'
मोदी ने कहा, ‘देश निरंतर सिंगल विंडो सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल में एक अलग तरह का सिंगल विंडो सिस्टम बना दिया गया है। ये सिंगल विंडो है- भाइपो विंडो। पश्चिम बंगाल में इस विंडो से गुजरे बिना कुछ नहीं हो सकता। सुबर्णरेखा नदी और कंसवती नदी में अवैध खनन के तार कहां से जुड़े हैं ये यहां का बच्चा-बच्चा जानता है। बंगाल में बीजेपी सरकार आने के बाद, इन सभी पर सख्त कार्रवाई होगी, कानून का राज स्थापित किया जाएगा।’
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जोरदार वार करते हुए कहा, 'तृणमूल के वसूली गिरोह और सिंडिकेट के कारण कई उद्योग बंद हो गए। यहां सिर्फ एक उद्योग चलने दिया गया, जिसका नाम माफिया उद्योग है। अवैध खनन के तार बंगाल में कहा से जुड़े हैं, ये यहां का बच्चा-बच्चा जानता है। ये लोग याद रखें कि देश के संविधान से बड़ा कुछ नहीं है। पश्चिम बंगाल को पढ़ाई, दवाई, सुनवाई, सिंचाई और कमाई सुनिश्चित करने वाली सरकार चाहिए।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बंगाल के पुरुलिया में हुई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा था और मुख्यमंत्री पर बड़े आरोप भी लगाए थे। पीएम मोदी ने अपने भाषण में पुलवामा के आतंकी हमले और बाटला हाउस एनकाउंटर फैसले का भी जिक्र किया था।