Hindi News

indianarrative

मुंबई के Ex Police Commissioner परमबीर का विस्फोटक खुलासा, गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वझे को दिया था 100 रु महीने का टारगेट

एक्सटॉर्शन रैकेट चलाते हैं महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख?

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। परमबीर सिंह ने कहा कि गृह मंत्री ने एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने के आरोपी पुलिसकर्मी सचिन वझे को हर महीने रेस्ट्रॉन्ट्स, होटल, बार आदि से 100 करोड़ उगाही करने के आदेश दिए थे।परमबीर सिंह ने इस बारे में सीएम उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी भी लिखी है। परमबीर सिंह ने कहा है कि अनिल देखमुख सचिन वझे को अपने आवास पर बुलाते और वसूली का निर्देश देते थे।

एंटीलिया केस में जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, सनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है। इस मामले में सीआईयू में एपीआई रहे सचिन वझे से पूछताछ जारी है, इसके अलावा मुंबई पुलिस के कमिश्नर रहे परमबीर सिंह को हटा दिया गया है। परमबीर सिंह को जब हटाया गया तो शिवसेना की तरफ से रूटीन ट्रांसफर की बात कहीं गई। लेकिन गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कुछ गंभीर गलतियां हुईं जिसके बाद उन्हें हटाया गया। अब इस मामले में परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को खत लिखा है जिसमें गृहमंत्री पर संगीन आरोप लगाए गए हैं। परमबीर सिंह के खत में एक्टार्शन जैसे शब्द का इस्तेमाल हुआ है।

सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे खत में वो लिखते हैं कि गृहमंत्री अनिल देशमुख वसूली रैकेट चलाते हैं और उसकी जिम्मेदारी सचिन वझे को दी गई थी। सचिन वझे को बॉर, रेस्टोरेंट और दूसके प्रतिष्ठानों से 100 करोड़ रुपये हर महीने वसूली का लक्ष्य दिया गया था। गृहमंत्री के घर पर बैठकें होती थीं जहां पर महत्वपूर्ण मामलों में दखलंदाजी की जाती थी। उनका कहना है कि वसूली के इस काम में पुलिस अधिकारियों की मदद ली जाती थी।

बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि इस जानकारी के बाद महाविकास अघाड़ी सरकार की हकीकत सामने आ गई है। इस विषय पर अब गहराई से जांच की जरूरत है। बीजेपी का तो शुरु से ही आरोप रहा है कि अपराधियों को खुद सरकार संरक्षण दे रही है, ऐसे में आप महाराष्ट्र सरकार से आम जन की बेहतरी के बारे में सोच नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इसमे रत्ती मात्र सच है तो निश्चित तौर पर चिंता की विषय है।