उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत को कोरोना हुआ। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैं ठीक हूं और परेशानी की कोई बात नहीं है। हालांकि उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट करवाने को कहा है।
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021
देश भर में कोरोनावायरस (Covid-19 India) के नए मामलो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इनमें महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, केरल और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। रविवार को आए नए केस में 83 फीसदी मामले इन्हीं 6 राज्यों से थे। महाराष्ट्र में 30,535 नए मामले आए हैं। वहीं दिल्ली में भी नए मामलों में तेजी आ रही है। पिछले 24 घंटों में राजधानी में 823 नए केस आए।