भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को एक चिट्ठी क्या लिख दी, पाकिस्तान का क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अति उत्साहित हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उन्होंने गांधी-जिन्ना ट्रॉफी टूर्नामेंट का प्रस्ताव दिया है। इस शिगूफो को अभी दो दिन बीते ही नहीं थे कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक और शिगूफा छोड़ा गया है।
इस बार कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की एक टी-20 सीरीज होने वाली है। इसके लिए छह दिन का शेड्यूल निकाला जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तानी टीम को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया है।
आतंकी गतिविधियों के खिलाफ पाकिस्तान से तोड़े गए क्रिकेट संबंधों की बहाली के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बेतहाशा परेशान है। पहले भी कई बार कोशिश कर चुका है। पाकिस्तानियों को लगता है कि क्रिकेट बहाल होने से सारी समस्याओं का हल हो जाएगा। जबकि बीसीसीआई कई बार स्पष्ट कर चुका है कि जो लोग खून की होली खेलते हैं उनके साथ क्रिकेट नहीं खेला जा सकता। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि जब डिप्लोमैट्स आपस में बात कर सकते हैं। नेता एक दूसरे को बधाई संदेश भेज सकते हैं तो फिर क्रिकेट शुरू क्यों नहीं हो सकता।
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने दिल के अरमानों को आंसुओं में बहाने के साथ यह भी कह दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 क्रिकेट करवाने की यह उसकी योजना है। इस बारे में आईसीसी या बीसीसीआई से कोई बात नहीं की गई है।