पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021) में आज पांच जिलों की 30 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान चल रहा है। पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई। इस वक्त वोटिंग जमकर हो रही है चुनाव आयोग के मुताबिक इस दौरान दोपहर 3 बजे तक 70.17 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। इस दौरान पूर्व मिदनापुर में 72.38 फीसदी, पश्चिम मिदनापुर में 68.76 फीसदी, पुरुलिया में 69.24 फीसदी, बांकुड़ा में 68.03 फीसदी और झारग्राम में 72.10 फीसदी लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया।
वहीं, राज्य में हिंसा की भी खबरें आनी शुरु हो गई हैं, सुवेंदु अधिकारी के भाई सोमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर दक्षिण कांथी में हमला हुआ। हालांकि इस घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई है। इससे पहले भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित सात्सामल में शनिवार सुबह हुई गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए थे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके कार्यकर्ता अरगोल पंचायत क्षेत्र में डर फैला रहे हैं।
शालबनी में CPM और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प
मतदान के दौरीन शालबनी में CPM और BJP समर्थकों के बीच झड़प होने की खबर है। कहा जा रहा है कि, इस झड़प में CPM के दो समर्थक घायल हुए हैं। ये घटना शालबनी के अमलासोल इलाके में घटी है। शाम 5.30 बजे वाममोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात करेगा।
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर लगाया आचार संहिता का आरोप
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, यहां पर मतदान किया जा रहा है और वो (प्रधानमंत्री मोदी) बांग्लादेश में हैं और बंगाल पर भाषण दे रहे हैं। ये पूरी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।