Hindi News

indianarrative

W. Bengal Election Audio Bomb: ममता बनर्जी ने BJP नेता प्रलय पॉल से मांगी मदद, सता रहा हार का डर

Mamta Banerjee and BJP Leader Audio Viral

Mamta Banerjee and BJP Leader Audio Viral: पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान के बीच शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) मुखिया ममता बनर्जी का एक टेप वायरल हो रहा है। टेप में ममता और बीजेपी नेता के बीच बातचीत का दावा किया जा रहा है। ऑडियो टेप सामने आने के बाद बंगाल की सियासत में हड़कंप मच गया है। ममता बनर्जी ने चुनाव के लिए बीजेपी नेता से मदद मांगी है।

उन्होंने नंदीग्राम के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को फोन किया। बीजेपी ने ममता बनर्जी का ऑडियो टेप जारी किया है। ऑडियो टेप के बारे में कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी ने बीजेपी नेता प्रलय पॉल से बात की है। बता दें कि नंदीग्राम सीट से ही ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी के बीच सीधा मुकाबला है।

ये बातचीत ममता बनर्जी BJP नेता प्रलय पॉल के बीच फोन पर हुई है, जिसे रिकॉर्ड कर लिया गया। इस बातचीत में ममला बनर्जी कथित तौर पर तामलुक के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष से चुनाव जीतने के लिए मदद मांग रही हैं। BJP ने ट्वीट में लिखा, ममता दीदी ने जिले के भाजपा उपाध्यक्ष को फोन कर मदद की मांग की। वह इस बार नंदीग्राम हारने वाली हैं। उनका डर फोन कॉल में साफ दिख रहा है।' BJP ये भी दावा कर रही है कि बातचीत में ममता ने कबूल किया है कि नंदीग्राम में पहले हुई हिंसा के पीछे TMC के लोग शामिल रहे हैं।

हालांकि प्रलय पॉल ने बीजेपी से विश्वासघात करने से साफ इनकार कर दिया है। वायरल ऑडियो में पॉल कह रहे हैं, मैं प्राण देकर भी पार्टी के साथ रहुंगा आपने इतनी बड़ी नेत्री होने के बावजूद मुझे फोन किया है। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद है।