भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में बेन स्टोक्स के रनआउट को लेकर काफी चर्चा हुई। स्टोक्स का बैट लाइन पर होने के बावजूद थर्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया था, जिसको लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी मैदान पर नाराजगी जाहिर की थी। इसी बीच कई युवराज सिंह और माइकल वॉन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "बल्ले का कोई भी हिस्सा लाइन के अंदर नहीं था…मेरे विचार में वह आउट थे।" माइकल वॉन ने कहा, "मैं उन्हें आउट देता।" दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 26वें ओवर में स्टोक्स ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शॉट लगाया। बॉल मिड विकेट की तरफ गई वहां कुलदीप यादव फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने तेजी से दौड़कर बॉल को पकड़ा और गेंद सीधे विकेटकीपर ऋषभ पंत की ओर फेंक दी। स्टोक्स को लगा कि वो आसानी से दूसरा रन भी पूरा कर लेंगे तो उनकी रफ्तार धीमी हो गई। इस बीच कुलदीप का थ्रो स्टंप्स पर आने लगा तो स्टोक्स ने तेजी से बल्ले को क्रीज के अंदर पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन तब तक गेंद स्टंप्स से लग गई थी।
इसके बाद स्टोक्स के खिलाफ रन आउट की अपील हुई। टीवी रीप्ले में स्टोक्स के बल्ले का कोई भी हिस्सा क्रीज के अंदर नहीं दिखा। वो आउट लग रहे थे। थर्ड अंपायर ने भई कई एंगल से इसे जांचने की कोशिश की लेकिन उनका बल्ला लाइन पर नजर आया। हालांकि, कई बार देखने के बाद थर्ड अंपायर ने स्टोक्स को नॉट आउट करार दिया।