Hindi News

indianarrative

India vs England 3rd ODI: तीसरे वनडे में बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, जीत के लिए करो या मरो की रणनीति

India vs England 3rd ODI

India vs England 3rd ODI: भरत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर है। आज सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाना है और दोनों में से जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी। फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में दोनों ही टीमें हर हाल में तीसरे वनडे में जीत दर्ज करना चाहेंगी।

इस मैच में कप्तान विराट कोहली के सामने एक मजबूत प्लेइंग इलेवन मैदान में उतारने का अतिरिक्त भार होगा। उन्होंने पिछले मैच में सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर की जगह रिषभ पंत को मौका दिया था। जिन्होंने 77 रन की शानदार पारी से अपनी जगह पक्की कर ली है। बल्लेबाजों की ऐशगाह पिच पर इंग्लैंड ने पिछले मैच में 20 छक्के लगाकर 337 रन के मुश्किल लक्ष्य को आसान बना डाला। खराब फॉर्म में चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव और क्रुणाल पंड्या ने उनका काम आसान कर दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली को रविंद्र जडेजा की इतनी कमी कभी महसूस नहीं हुई होगी जितनी पिछले मैच में।

भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव संभव

जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने भारतीय स्पिनरों को मनचाहे स्ट्रोक्स लगाकर खूब रन बनाए। गेंदबाजी में कुलदीप के बाल पर आठ छक्के लगे जो किसी भी भारतीय गेंदबाज से ज्यादा है। उन्होंने दूसरे मैच में 84 और पहले में 64 रन दिए थे। वहीं क्रुणाल ने छह ओवर में 12 की औसत से 72 रन दे डाले। ऐसे में इन दोनों की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर को उतारा जा सकता है। चहल भले ही सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है लेकिन कोहली के पास कोई विकल्प भी नहीं है। क्रुणाल भी बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह पा सकते हैं लेकिन खराब गेंदबाजी को देखकर स्पष्ट है कि वह दीर्घकालिक विकल्प नहीं हैं।

तीसरे वनडे में भी इंग्लिश टीम की कप्तानी जोस बटलर ही करेंगे। दरअसल, इस मैच में भी नियमित कप्तान इयोग मोर्गन टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, इस मुकाबले के लिए सैम बिलिंग्स फिट हैं, लेकिन कप्तान बटलर विनिंग क़म्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे।