दुबई मेंखेले गए एक इंटरनेशनल फ्रेंडली फुटबॉल मैच में भारत को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के हाथों 6-0से हार का सामना करना पड़ा।इससे पहले भारत की युवा और कम अनुभवी टीम ने ओमान के खिलाफ श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मैच 1-1से ड्रॉ करवाया लेकिन फीफा 74वें नंबर की यूएई की टीम के सामने उनका अनुभव काम न आया।
इस मैच में यूएई ने शुरुआत से ही भारत को दबाव में रखा और उसका फायदा उन्हें 11वें मिनट में ही मिल गया था। अली मबखौत ने भारतीय डिफेंडर्स को चकमा देते हुए फैबियो लीमा के पास को गोल में तब्दील कर दिया।
मैच की शुरुआत में गोल खाने के बाद भारतीय टीम के कोच इगोर स्टिमैकने रणनीति में बदलाव किया लेकिन वो भी काम न आया। भारतीय टीम ने कई बार यूएई पर दबाव तो बनाया लेकिन यह दबाव गोल में तब्दील न हो सका।
यूएई के ज्यादातर अटैक लेफ्ट फ्लेंक की तरफ से हुए। फाबियो लिमा ने भारतीय डिफेंस की परीक्षा बार बार ली और उन्हें लगातार परेशान रखा। इसके बाद उन्होंने शॉट मारा, जो कि आदिल खान (Adil Khan) के कंधे पर लगा, जिसकी वजह से उन्हें पेनल्टी मिली।
अली मबखौतने यूएई की बढ़त को 2-0करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। भारतीय फारवर्ड मनवीर सिंह और लल्लियनज़ुआला छांगते इस मैच में कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए। ओमान के खिलाफ इन दोनों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था।
मनवीर ने कई कोशिशें की लेकिन यूएई के गोलकीपर अली हुरानी ने उनकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया। हाफ टाइम तक यूएई 2-0से आगे था।
हाफ टाइम के बाद टीम में मोहम्मद यासिरने अनिरुद्ध थापाकीऔर हैलीचरण नारज़री (Halicharan Narzary) ने छंगते की जगह ली।इसके बाद भी यूएई का अटैक जारी रहा और भारतीय टीम यूएई के हमलों का जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद भारतीय कोच ने दो और बदलाव किए। कोच ने लानमगाविया और लिस्टन कोलाको की जगह इशान पंडिता और रेन्नियर फर्नांडीस को मैदान में उतारा।
इस बदलाव के तुरंत बाज यूएई को 3-0से बढ़त बनाने में देर नहीं लगी और मबखौत का सीधा शॉट भारतीय गोलकीपर को चकमा देते हुए नेट में जा गिरा। इसी के साथ उन्होंने अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली।इसके बाद खलील इब्राहिम ने अपना पहला और मैच का चौथा गोल करते हुए स्कोर 4-0कर लिया। वहीं 71वें मिनट में फाबियो लिमा ने यूएई की तरफ से अपना पहला इंटरनेशनल गोल किया।
अब जब मैच खत्म होने में 6 मिनट का समय शेष था तो लिमा ने भारत के पेनल्टी बॉक्स में सेंध लगाते हुए स्कोर 6-0 कर दिया। इस फ्रेंडली मैच में गुरप्रीत का अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन रहा, उन्होंने यूएई के कई घातक प्रहारों को नाकाम किया।