Hindi News

indianarrative

Coronavirus: कोरोना ने फिर काम बिगाड़ा एक दिन में 56 हजार से ज्यादा केस, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

Corona Update

देश में बढ़ते कोरोना के मामले अब डराने लगे हैं। केंद्र ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण संबंधी स्थिति ‘‘बद से बदतर हो रही है’’ और यह खास तौर पर कुछ राज्यों के लिए बड़ी चिंता का विषय है। इस हफ्ते कोरोना के मामलों में पिछले हफ्ते की तुलना में 1.3 लाख मामलों की बढ़त दर्ज की गई है। ये उछाल 51 फीसदी ज्यादा है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इस समय महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31,643 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही जहां 20,854 लोग ठीक हुए हैं। वहीं 102 लोगों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिन दस जिलों में सर्वाधिक उपचाराधीन मामले हैं। उनमें पुणे (59.475)। मुंबई (46.248)। नागपुर (45,322)। ठाणे (35,264)। नासिक (26,553)। औरंगाबाद (21,282)। बेंगलुरु नगरीय (16,259)। नांदेड़ (15,171)। दिल्ली (8,032) और अहमदनगर (7,952) शामिल हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को 12 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया है। यह रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने परामर्श जारी करते हुए कहा कि यह नियम महाराष्ट्र। केरल। पंजाब। कर्नाटक। छत्तीसगढ़। मध्य प्रदेश। तमिलनाडु। गुजरात। हरियाणा। उत्तर प्रदेश। दिल्ली और राजस्थान से सड़क। हवाई मार्ग और रेलगाड़ियों से आने वाले लोगों पर एक अप्रैल से लागू होगा।