Pan Aadhar Link Last Date: वित्त वर्ष के अंतिम दिन 31मार्च बुधवार को जीएसटी, इनकम टैक्स की कई कार्रवाई और दस्तावेजी औपचारिकताओं को पूरा करने का अंतिम दिन है। आधार-पैन लिंक के आखिरी दिन वेबसाइट पर ट्रैफिक इतना बढ़ गया कि साइट ही खुल नहीं रही है। जिसकी वजह से पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने में लोगों को काफी समस्या हो रही है। लोग बार-बार ट्राई कर रहे हैं लेकिन कार्ड को लिंक करने का प्रोसेस पूरा नहीं हो पा रहा है।
आयकर विभाग के तमाम संदेशों के बाद भी इस आखिरी दिन के इंतजार में बैठे लोगों पर आज का दिन भारी गुजर रहा है। साइट क्रैश होने से कई लोग कार्ड को लिंक नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी लोग साइट का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर कर रहे हैं।
आधार और पैन कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख लगातार चर्चा में है। 2019 से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आधार और पैन लिंकिग को अनिवार्य किया था और इसकी डेडलाइन लगातार बढ़ाई जा रही है। आज 31 मार्च को आधार व पैन को लिंक करने की आखिरी तारीख है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि आखिरी डेडलाइन तक इन दोनों डॉक्युमेंट्स को लिंक करने में असफल रहते हैं तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। यानी यूजर किसी भी तरह की फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएगा।