Hindi News

indianarrative

दिल्ली में कोरोना का कहर, एक्टिव केस 10 हजार पार, केजरीवाल ने बुलाई इमर्जेंसी मीटिंग

Corona Update

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राजधानी में 2,790 नए मामले दर्ज किए गए हैं, बुधवार के मुकाबले आज 53 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए हैं। बीते दिन राज्य में 11,027 मामले सामने आए थे।  वहीं, कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई। 'कोरोना विस्फोट' से सकते में आई दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को इमर्जेंसी मीटिंग बुलाई है ताकि महामारी से निपटने का कोई ऐक्शन प्लान बन सके। इस बीच बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को अगले आदेश तक सभी क्लास के स्टूडेंट्स के लिए बंद कर दिया है।

आज होने वाले  बैठक में दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस की रोकथाम के लिए एक्शन प्लान, वैक्सीनेशन की मौजूदा स्थिति, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों के बेड़ प्रबंधन और सिरो सर्वे के साथ वर्तमान में कोरोना केस की मैपिंग आदि की सीएम अरविंद केजरीवाल समीक्षा करेंगे।

सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के बावजूद कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहन कर जाने में लापरवाही बरत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थनों पर जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कंटेनमेंट जोन्स की संख्या, टीकाकरण अभियान और अस्पतालों में बेड की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री दिल्ली के हालात पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से नियमित ताजा जानकारी लेकर रोजाना समीक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।