आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है। पहला ही मैच मजेदार होने वाला है। पहले मैच में रोहित और कोहली की टीम भिड़ेंगी। आईपीएल शुरू होने से हले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी फिन एलेन (71) ने इंटरनैशनल क्रिकेट में तहलका मचाया है। न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने 29 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के की मदद से बांग्लोदश के खिलाफ 71 ठोक दिए। उनकी शानदारी तूफानी पारी और टोड एश्ले (4/13) तथा कप्तान टिम साउदी (3/15) की बेहतरीन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 65 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत क्लीन स्वीप कर लिया।
बांग्लादेश की धज्जियां उड़ाने के बाद फिन एलेन ने भारत के लिए उड़ान भर ली है। एलेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी तस्वीर शेयर की है और लिखा, 'RCB जल्दी ही मिलते हैं।' एलेन आगामी सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में अगर एलेन इसी फॉर्म के साथ आईपीएल की शुरुआत करते हैं तो आईपीएल 2021 में आरसीबी सबसे मुश्किल टीमों में से एक हो सकती है।
पहली बार विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के लिए खेलने को तैयार एलेन ने मैच में मात्र 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके साथ वह न्यूजीलैंड के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया है। एलेन से पहले कॉलिन मुनरो ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में खेले गए मुकाबले में 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था और वह न्यूजीलैंड के लिए टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने थे। मुनरो ने इसके अलावा 2018 में वेस्टइंडीज और 2018 में ही इंग्लैंड के खिलाफ 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।