Hindi News

indianarrative

Assam Assembly Elections 2021: आसाम में BJP के धुरंदर नेता पर EC ने चलाया हंटर, प्रचार से रोका

Election Commission Ban BJP Leader Himanta biswa sarma on campaigning

Assam Assembly Elections 2021: असम के बीजेपी नेता हिमंत विश्व शर्मा अब चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। इलेक्शन कमिशन ने उनपर 48 घंटे के लिए प्रचार करने से प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने एक नेता पर NIA की कार्रवाई की धमकी दी थी जिसे बाद चुनाव आयोग ने उनपर यह फैसला लिया।

दरअसल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी, कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने हिमंत सरमा को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। कांग्रेस ने अपने आरोप में कहा था कि सरमा ने हग्रामा मोहिलारी के खिलाफ धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया है। मोहिलारी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के प्रमुख हैं, जिन्होंने चुनाव के ठीक पहले बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडन ने चुनाव आयोग को 30 मार्च को एक शिकायत सौंपी थी। जिसमें आरोप लगाया गया कि सरमा ने मोहिलारी को सार्वजनिक रूप से धमकी दी। इशमें सरमा ने कथित तौर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा मोहिलारी को जेल भेजने की बात कही थी। आयोग को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सरमा ने बयान का पूरा अंश मिला था। इसमें सरमा ने कहा है अगर हग्रामा मोहिलारी ने उग्रवाद का रास्ता चुना तो वह जेल जाएगा। यह सीधी बात है, अगर मोहिलारी ने बाथा को प्रोत्साहित किया तो उसे जेल जाना पड़ेगा।