Hindi News

indianarrative

छत्तीसगढ़ नक्सल हमला: गृहमंत्री अमित शाह ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, कहा- लड़ाई रुकेगी नहीं, हम इसे अंजाम तक पहुंचाएंगे

Chhattisgarh Naxal Attack

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में शनिवार शाम 700 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को घेरकर नक्सलियों ने हमला किया। इस हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे। इन जवानों को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस घटना के बाद लड़ाई को और तीव्र करेंगे और निश्चित रूप से विजय में परिवर्तित करेंगे। जवानों पर नक्सलियों द्वारा किए गए इस हमले के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट हो गई है, अब नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है।

अब यह लड़ाई रुकेगी नहीं और तेज होगी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिजनों को मैं यह कहना चाहता हूं कि आपके भाई, पति, बेटे ने जो देश के लिए बलिदान दिया है, उसे देश कभी नहीं भुला पाएगा। संकट की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। परिजनों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मैं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। उनका सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, यह देश को विश्वास दिलाता हूं। जवानों पर नक्सलियों द्वारा किए गए इस हमले के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट हो गई है, अब नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है।

 

गौरतलब हो कि, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में शनिवार को जवानों के साथ हुई नक्सलियों की मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हुए हैं। नक्सलियों ने दो दर्जन से अधिक सुरक्षार्मियों के हथियार भी लूट लिए। अधिकारियों के मुताबिक एक जवान अभी भई लापता है। जिसकी तलाश की जा रही है। शहीद जवानों में DRG के 8, STF के 6, COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन के जवान शामिल हैं।