Hindi News

indianarrative

यूजर्स की जासूसी करने वाले ऐप्स पर सख्त Google,Play Store से किया Block

photo courtesy brumpost

गूगल आज से कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में जुट गया है। गूगल ने ऐप डेबलपर्स कंपनी से जानकारी देने को कहा कि आखिर क्यों किसी यूजर के फोन में मौजूद एक ऐप को दूसरी ऐप्स की जानकारी को एक्सेस करने की अनुमति दी जाए। गूगल ने अपनी डेवलपर्स प्रोग्राम पॉलिसी को अपडेट किया है। इस अपडेट के तहत अब एक ऐप को फोन में दूसरे ऐप को एक्सेस करने की परमिशन नहीं जाएगी। फिलहाल, फोन में मौजूद सभी ऐप्स में हर तरह की परमिशन मांगी जाती है।

कंपनी अब इस पॉलिसी को बदलना चाहती है। दरअसल, गूगल को यूजर्स से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि उनकी जानकारी लीक हो रही है। गूगल प्ले पर कुछ ऐसे ऐप्स मौजूद है, जिन्हें अगर यूजर इंस्टॉल करता है, तो वो फोन में मौजूद बाकी ऐप्स को एक्सेस करने की परमीशन मांगता है। ऐसे में यूजर की जानकारी लीक होने का खतरा बना रहता है। इनमें बैंकिंग और पासवर्ड मैनेजमेंट जैसी कई जानकारियां शामिल है।

पर अब नए प्रोग्राम पॉलिसी के से बैंकिंग ऐप की कोई जानकारी नहीं मांगी जाएंगी। यूजर्स की जासूस करने वाले कुछ ऐप्स को अब गूगल बंद करने की तैयारी कर रहा है। गूगल स्टोर पर कई ऐसी ऐप्स है, जो ऐसा काम करती है। अब इन ऐप के खिलाफ गूगल सख्त कार्रवाई करेगा।