नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 थी और भूकंप का केंद्र सिक्किम-नेपाल बॉर्डर था। भूकंप का समय रात 8 बजकर 49 मिनट था। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। बिहार के पटना, कटिहार, भागलपुर समेत कई जिलों मे भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं भूकंप का एक दूसरा झटका दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, दक्षिण दिनाजपुर, रायगंज, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार में आया. यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 थी।
सिक्किम-नेपाल बॉर्डर के नजदीक 5.4 तीव्रता के साथ आए भूंकप पर लोगों ने कहा है ' 20 सेकंड तक भूंकप महसूस किया और ये काफी जबरदस्त था' बिहार, बंगाल और असम में कुछ जगहों पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूंकप पर लोगों ने दिया अपना रिएक्शन बोले ' 20 सेकंड तक भूंकप महसूस किया और ये काफी जबरदस्त था'।
भूकंप के इन झटकों से अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले इसी महीने दो अप्रैल को मिजोरम भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 रही थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक मिजोरम के उत्तर-पूर्वी इलाके आइजोल में भूकंप के झटके से धरती कांपी। वहीं कुछ दिनों पहले ही लद्दाख के लेह में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 रही थी।