Hindi News

indianarrative

सरकारी नौकरी: यूपी पुलिस ने निकाली लगभग 10 हजार भर्तियां, लेकिन सिर्फ इस उम्र के लोग ही कर सकते हैं आवेदन

photo courtesy DNA

Uppbpb यानी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 9534 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किए है। यूपीपीबीपीबी ने यूपी पुलिस में एसआई के 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी के 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है। एसआई और पीएसी के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरुरी है। तो वहीं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस साइड में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
 
इस भर्ती के लिए 21 से 28 साल के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए भर्ती वालों का वेतन 9300 से 34,800 होगा। चयन करने की प्रक्रिया पहले लिखित परीक्षा और फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। दो घंटे की इस ऑनलाइन एग्जाम में चार अलग अलग विषयों पर एक-एक सवाल पूछा जाएगा। वहीं शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुषों को 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं महिलाओं को 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।
 
जो शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। इन भर्तियों के लिए आवेदन फीस 400 रुपए तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए कलरफुल पासपोर्ट साइट फोटो, स्कैन किए हुए सिग्नेचर, प्रमाणपत्र, 10वीं, 12वीं के सर्टिफिकेट और ग्रेजुएशन की डिग्री की जरुरत पड़ेगी। एप्लीकेशन पूरी होने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर ले।