पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक, अवंतीपोरा के त्राल के नायबुग इलाके में आतंकवादियों और बलों के बीच दो दिन से चल रही मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए हैं। एनकाउंटर अभी भी जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन को पुलिस और सुरक्षा बल अंजाम दे रहे हैं। आतंकी एक धार्मिक स्थल में छिपे हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। फिलहाल बचे आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा है।
खुफिया एजेंसियों को त्राल के नोबुग इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। आतंकी एक धार्मिक स्थल में छिप गए। सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों की मदद से आतंकवादियों को बाहर आने और आत्मसमर्पण करने का प्रयास किया। यहां तक की एक आतंकी के भाई व स्थानीय इमाम साहब को अंदर भेजा गया लेकिन आतंकी आत्मसमर्पण के लिए राजी नहीं हुए।
इसके बाद अतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें मुंहतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिया। हालांकि, आतंकियों की संख्या कितनी है इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। ऑफरेशन अभी जारी है।
शोपियां में कल तीन आतंकियों का एनकाउंटर
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को मुठभेड़ की एक घटना में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए वहीं, एक सुरक्षाकर्मी घयल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शोपियां नगर के बाबा मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारी ने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। उन्होंने कहा कि जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया।
सर्च ऑपरेशन जारी
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जन मोहल्ला मुख्य नगर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग की, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।