भारत में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं। हर रोज सवा लाख से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे संक्रमित देश बन गया है। टीकाकरण को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। टीके की कमी को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे पास सवा चार करोड़ टीके स्टॉक में हैं। ग्रुफ ऑफ मिनिस्टर के साथ हुई बैठक के बाद हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।
इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि देश में सिर्फ कोविड-19 मरीजों के लिए 15,540 अस्पताल हैं। कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर लगातार नीचे आ रही है और अभी यह 1.28 फीसदी है। कोविड-19 पर मंत्रियों के उच्चस्तरीय समूह की 24वीं बैठक के दौरान डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अभी देश में 0.46 फीसदी सक्रिय गंभीर मरीज हैं जो वेंटिलेटर पर हैं, 2.31 फीसदी मरीज आईसीयू में हैं और 4.51 फीसदी मरीज ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी पिछली बैठक के दौरान देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 1,53,847 थी और आज यह 1,67,642 हो चुकी है। उस वक्त एक दिन में 123 लोगों की मौत हुई थी और आज संक्रमण से 780 और लोगों ने जान गंवाई है। उन्होंने कहा, "देश में अब तक देश में 1,19,13,292 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 2-3 महीनों में हमारी रिकवरी रेट 96-97 फीसदी पर पहुंच गई थी, जो अब 91.22 फीसदी पर आ गई है।"
149 जिलों में नहीं आया पिछले 7 दिनों में कोरोना का केस
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, पिछले 7 दिनों में देश के 149 जिलों में कोरोना संक्रमण के कोई मामले नहीं आए हैं, पिछले 14 दिनों में 8 जिलों में, पिछले 21 दिनों में 3 जिलों में और पिछले 28 दिनों में 63 जिलों में कोई नए केस नहीं दर्ज किए गए हैं।