Mumbai Indians (MI) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) IPL 2021 T20से इंडियन प्रीमियर लीग IPL 14वें सीजन की शुरुआत हो रही है। IPL की शुरुआत आज रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल जैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा। इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल के किसी भी मुकाबले में दर्शकों को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं दी गई है। करीब दो साल बाद आईपीएल भारत लौट रहा है। इस बार अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नै, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में इस टूर्नमेंट के मैचों का आयोजन किया जाएगा।
सीजन का पहला मैच 9अप्रैल 2021यानी आज चेन्नै में होगा। यहां मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के प्लेऑफ और 30मई 2021को यहीं पर फाइनल खेला जाएगा। इसी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला गया था। अब पहली बार यहां पर आईपीएल का मैच खेला जाएगा।
56 लीग मैचों में से चैन्नै, कोलकाता मुंबई और बेंगलुरू में 10-10 मैच होंगे। अहमदाबाद में 8 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार के आईपीएल की खासियत यह है कि मैच न्यूट्रल वैन्यू पर खेले जाएंगे। कोई भी टीम अपने घरेलू मौदान पर कोई मैच नहीं खेलेगी।