Hindi News

indianarrative

W. Bengal Assembly ElectionPhase-4:पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, ‘दीदी’ के गढ़ में सेंध लगा रहे बीजेपी के बाबुल

W. Bengal 4th Phase Voting- Photo Courtesy-Google

 

 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का चौथे चरण की पांच जिलों की 44 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। वोटिंग शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर दिखने लगी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। 15 हजार 940 पोलिंग बूथ पर आज वोट डाले जा रहे हैं और करीब 1 करोड़ 16 लाख मतदाता 373 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग ने इस दौर के चरण के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं ताकि कोई हिंसा न हो। पिछली बार 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने इन 44 में से 39 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार मामला अलग है।

2019 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कई विधानसभा सीटों पर आगे थी। टॉलीगंज में सबसे बड़ा मुकाबला है, यहां बाबुल सुप्रियो और अरूप बिस्वास आमने सामने हैं। बीजेपी को इस चरण से सबसे ज्यादा उम्मीद है क्योंकि इस बार महिला वोटर्स ज्यादा है। 2019 के लोकसभा चुनावों में महिलाओं का बीजेपी को बंपर समर्थन मिला था वही उम्मीद आज फिर है।