Hindi News

indianarrative

ममता के बंगाल में बिहार के पुलिस अफसर की पीट-पीटरकर हत्या, बदमाशों को पकड़ने गए थे दिनाजपुर

photo courtesy ani

पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बदमाशों को पकड़ने गए थानेदार को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। बताया जा रहा है, जिस थानेदार की भीड़ ने हत्या की है, वो बिहार के किशनगंज थाना का एसएचओ था। दरअसल, बाइक चोर को पकड़ने के लिए एसएचओ बंगाल की सीमा में दाखिल हुए थे। इस दौरान बदमाशों की भीड़ ने उन पर अचानक हमला बोल दिया और उन्‍हें पीट-पीट कर मार डाला। इस मामले में पुलिस ने मुख्‍य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 
 
जानकारी के मुताबिक, बंगाल में उत्‍तर दिनाजपुर के पंजीपाड़ा थाने के पनतापारा गांव में एक वांछि‍त अपराधी छिपा था। इस बात की खबर जब किशनगंज के एसएचओ अश्विनी कुमार को लगी तो वो उसे गिरफ्तार करने निकल पड़े। लेकिन गांव पहुंचते ही बदमाशों ने उन पर लाठी, डंडे, पत्‍थर से हमला कर दिया। इस हमले में अश्विनी बुरी तरह घायल हो गए और वहीं गिर पड़े और मौके पर ही उनकी जान चली गई। ये वारदात रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया था। 
 
शव को पोस्‍टमार्टम के लिए इस्लामपुर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। शव को देखकर लोगों का कहना है कि एसएचओ अश्विनी कुमार की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से हुई है। एसएसओ के अलावा कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस मामले को लेकर पूर्णिया आईजी सुरेश प्रसाद ने कहा कि हम लोग बंगाल पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं, जो भी दोषी होगा उसको कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एसएचओ अश्विनी कुमार पूर्णिया जिले के जानकी नगर थाना इलाके के रहने वाले थे। वो 94 बैच के इंस्पेक्टर थे। उनका एक साल पहले किशनगंज थाने में ट्रांसफर हुआ था।