धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी के लाखों दिवाने है। इनमें से एक लालू प्रसाद यादव भी शामिल थे। यूं तो लालू प्रसाद यादव और हेमा मालिनी दोनों ही संसद के सदस्य रहे है। जिसके चलते दोनों की मुलाकात लोकसभा सांसद में होती रहती थी। लेकिन साल 2016 में बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक कार्यक्रम में हेमा मालिनी परफॉर्म करने पटना पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ शत्रुघ्न सिन्हा भी थे। इस कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए थे।
कार्यक्रम में लालू ने मंच से शर्माते हुए हेमा मालिनी के लिए कहा कि मैं आपसे प्यार करता हूं और इसी प्यार के कारण मैंने अपनी बेटी का नाम भी हेमा रखा है। लालू की बातें सुन हेमा मालिनी हंस पड़ी। यही नहीं, लालू जी यहां नहीं रुके। उन्होंने कहा कि अगर धर्मेंद्र हम लोगों के भईया हैं तो आप हमारी भाभी हुईं। इस कार्यक्रम में लालू ने उन्हें शॉल भी गिफ्ट की। इस कार्यक्रम में लालू के बेटे तेजस्वी ने कहा कि मैं अपने पिताजी का धन्यवाद करता हूं कि उनके कारण मैं हेमा मालिनी से मिल पाया।
हेमा मालिनी के पटना आने पर लालू ने कहा था कि कुछ लोग ये भ्रम फैलाते थे कि बिहार मत जाना वहां ठीक लोग नहीं हैं लेकिन हेमा मालिनी ने पटना आकर उन सभी लोगों के मुंह पर ताला जड़ दिया है। दरअसल एक चुनावी रैली में खुद हेमा मालिनी ने कहा था कि कई बार बिहार में कार्यक्रम के ऑफर आए लेकिन हर बार लोगों ने मुझसे कहा कि वहां का माहौल ठीक नहीं है। आपको बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी के लालू प्रसाद यादव हमेशा से दिवाने रहे है।