Hindi News

indianarrative

MahaShivratri 2021: दुबई के हिंदू मंदिर में वर्चुअल मनेगी महाशिवरात्रि

दुबई हिंदू मंदिर में वर्चुअल महाशिवरात्रि। फाइल फोटो

कोविड-19 महामारी के कारण इस साल दुबई के हिंदू मंदिर में महाशिवरात्रि (MahaShivratri 2021) का त्योहार वर्चुअल तौर पर मनाया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मंदिर परिसर को बंद रखा जाएगा।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को जारी एक बयान में गुरुदरबार सिंधी मंदिर के प्रबंधन ने कहा है कि उसने 12मार्च को महा शिवरात्रि के दिन मंदिर परिसर के दरवाजे बंद रखने का फैसला किया है। मंदिर के ट्रस्टी ने गल्फ न्यूज से कहा, "हम नहीं चाहते हैं कि हजारों लोग इकट्ठा हों और इससे वायरस फैलने की चिंता बढ़े। लिहाजा हमने समुदाय की सुरक्षा के लिए हमारी ओर से एहतियात के तौर पर मंदिर को बंद रखने का फैसला किया है। हमने स्थिति को देखते हुए मंदिर के वर्चुअली दर्शन करने की व्यवस्था की है।"

इस खास मौके पर श्रद्धालु हिंदू टेम्पल दुबई यूट्यूब चैनल के जरिए विशेष पूजन और उत्सव की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे। ट्रस्टी ने बताया कि वर्तमान में मंदिर पूजा-अर्चना के लिए सुबह आधे घंटे और शाम को आधे घंटा खुलता है। महामारी से पहले शिवरात्रि के मौके पर करीब 50 से 60 हजार श्रद्धालू मंदिर पहुंचे थे।