Hindi News

indianarrative

Happy Brother’s Day 2021: जानें 24 मई को ही क्यों मनाया जाता है ब्रदर्स डे? कैसे हुई इसकी शुरुआत…

Image Courtesy Google

दुनियाभर के कई देशों में 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जा रहा है। मदर्स डे, फादर्स डे और सिबलिंग डे की तरह ही यह दिन भी दुनिया भर के सभी भाइयों को स्पेशल फील कराने के लिए मनाया जाता है। ये दिन भाइयों के परिवार में किए गए कामों, जिम्मेदारियों, प्यार और स्नेह का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। ब्रदर्श डे मनाने की शुरुआत अमेरिका के अलबामा में सी डैनियल रोड्स, जो कलाकार और लेखक थे ने वर्ष 2005 में 24 मई को की थी। आईए जानते हैं इसके इतिहास के बारे में…

कहां से हुई ब्रदर्स-डे की शुरुआत

अमेरिका के अलबामा में स्थित सिरेमिक कलाकार, मूर्तिकार और लेखक सी. डैनियल रोड्स ने सबसे पहले ब्रदर्स डे मनाने की शुरुआत की थी। ब्रदर्स डे की शुरूआत 24 मई 2005 से हुई जिसके बाद हर साल इसी दिन मनाया जाता है। हालांकि, इसके इतिहास को लेकर सटीक जानकारी अभी नहीं है।

 

10 अप्रैल को भी बनाया जाता है ब्रडर्स-डे

कई लोग 10 अप्रैल को मनाए जाने वाले नेशनल सिबलिंग डे और ब्रदर्स डे को एक ही समझते हैं, जो गलत है। राष्ट्रीय भाई दिवस का दिन ज्यादातर अमेरिका में मनाया जाता है, लेकिन दुनिया भर के कई अन्य देशों ने बाद इसे स्वीकार करना शुरू कर दिया है। रूस, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और जर्मनी सहित लगभग कई देशों में 24 मई को इस दिन को मनाते हैं। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में, राष्ट्रीय भाई दिवस को अनौपचारिक अवकाश के रूप में मनाया जाता है।

क्यों मनाया जाता है ब्रदर्स डे?

यह दिन आदर्श रूप से भाईचारे का जश्न मनाने और जीवन के हर पहलू में भाई के योगदान की सराहना करने के लिए मनाया जाता है। आमतौर पर इसे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ दोस्तों द्वारा भी सोशल मीडिया पर ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं देकर मनाया जाता है। इस दिन भाइयों को गिफ्टस भी दिए जाते हैं। भाई दिवस मनाने का मूल विचार उन्हें विशेष महसूस कराना है। भाईयों के बीच के प्यार को कई फिल्मों में भी बुना गया है। साथ ही इस विषय ने उपन्यासों, नाटकों और टेलीविजन शो को भी प्रेरित किया है, जैसे अमेरिकी सिटकॉम ब्रदर्स, डिज्जी की द सूट लाइफ ऑफ जैक एंड कोडी और एचबीओ के बैंड ऑफ ब्रदर्स।