Hindi News

indianarrative

हरिद्वार कुंभ जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर, शाही स्नान से पहले कुंभ मेले में फूटा कोरोना बम!

coronacases in hairdwar kumbh mela

कुंभ का दूसरा शाही स्नान आज सोमवार को सोमवती अमावस्या के मौके पर होगा। शाही स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर अखाड़ों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी किए हैं। लेकिन इसके बाद भी रविवार को यहां 400 ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए।

महाकुंभ में रविवार को कोरोना का बम फूटा है। जानकारी के मुताबिक 401 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि सहित जूना अखाड़े के करमा गिरी और जूना अखाड़े के नितिन गिरी भी शामिल हैं।

हरिद्वार में महाकुंभ के लिए आए देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में सभी अखाड़ों के साधु-संत डेरा जमाए हुए हैं। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए मेला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है। उसमें सभी अखाड़ों के साधु-संत भी शामिल हैं। अभी कई बड़े साधु संतों की कोरोना की रिपोर्ट आनी बाकी है।

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से साधु-संतों में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि सोमवार और बुधवार को कुंभ के दिन बड़ा शाही स्नान है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अखाड़े और आश्रमों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों में भी कोरोना संक्रमण होने का खतरा बढ़ गया है। जूना, निरंजनी आखाड़े, बैरागी अखाड़ों के संतों के कोरोना पॉजिटिव होने से शाही स्नान में ये सभी प्रमुख संत शामिल नहीं पाएंगे लेकिन पिछले दिनों इन संतो के संपर्क में आए साधु संतों, राजनेताओं, आम लोगों और अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव संतो के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर रहा है।