Hindi News

indianarrative

महीनों बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला गया पद्मनाभस्वामी मंदिर

महीनों बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला गया पद्मनाभस्वामी मंदिर

कोरोनावायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के महीनों बाद प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर बुधवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। त्रावणकोर राजपरिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी। आदित्य वर्मा ने आईएएनएस को बताया कि न तो उन्हें और न ही उनके परिवार के किसी भी सदस्य को याद है कि श्रद्धालुओं के लिए इससे पहले कभी इतने लंबे समय तक मंदिर को बंद रखा गया हो।

वर्मा ने कहा, "लॉकडाउन के दौरान, मंदिर में सभी नियमित पूजा और प्रार्थना होती थी, लेकिन भक्तों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी। मुझे जो बताया गया है, वह यह है कि इस मंदिर को 1750 में तब बंद कर दिया गया था, जब कोई स्थानीय युद्ध हुआ था। यह किंवदंती है जो हमें बताया गया है।"

इस बीच, मंदिर के एक अधिकारी, बबलू शंकर ने कहा कि मंदिर ने बुधवार सुबह दर्शन के समय पर भक्तों के लिए कपाट खोल दिए।

शंकर ने कहा, "दर्शन कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए किया गया था, जिसमें हाथों को साफ करना, थर्मल स्कैनिंग, शामिल रहा। एक रजिस्टर में भक्तों के संपर्क विवरण लिखे गए और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया गया। हमने अब उन भक्तों के लिए एक सुविधा शुरू की है जो अपने दर्शन ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।".