Hindi News

indianarrative

बच्चों के व्यक्तित्व को संवारने की कोशिश में जुटा NSD

ग्रीष्मकालीन कार्यशाला की जानकारी देते NSD के निदेशक रमेश चन्द्र गौड़

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय देश ही नहीं,बल्कि दुनिया भर के रंगमंच के लिए एक जानी मानी संस्था है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का संस्कार रंग टोली विभाग के द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन रंगमंच कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है।

एनएसडी द्वारा ग्रीण्मकालीन रंगमंच कार्यशाला का आयोजन 23 मई से 25 जून 2023 तक दिल्ली एनसीआर के 8 विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सामाजिक एकजुटता लाना है, जिससे उनमें रंगमंचीय गतिविधियों द्वारा खेल-खेल में ही अपने आस-पास के वातावरण के प्रति संवेदनशील बनाया जाना है। साथ ही इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में व्यक्तित्व निर्माण को लेकर ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखा जाएगा।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित इस ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में 08 से 16 वर्ष की आयु तक के स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इस वर्ष कार्यशाला में शामिल होने के लिए बच्चों से ‘पहले आओ,पहले पाओ’ के आधार पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। एनएसडी के प्रकाशन विभाग से जुड़े सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,प्रकाश झा के मुताबिक़ सभी सेंटर समय से पहले ही भर गये हैं।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय,नई दिल्ली
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय,नई दिल्ली

इस वर्ष आठ केंद्रों पर कुल 540 बच्चों को रंगमंच कार्यशाला का लाभ मिल रहा है। हालांकि, ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में बच्चों को उनके उम्र के हिसाब से अलग-अलग समूहों में बांटा गया है, जिनसे उन्हें अपने हम उम्र के साथ सीखने में काफी सहूलियत मिलेगी। प्रत्येक समूह में कुल 30 बच्चों को रखा गया है, जिससे प्रशिक्षकों को प्रत्येक बच्चों से मुखातिब होने और बराबर समय देने में सुविधा होगी।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के संस्कार रंग टोली द्वारा इस अनूठे कार्यशाला में बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी बहुत कुछ सीखने का मौक़ा मिलता है।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की ओर से दिल्ली एनसीआर के जिन आठ केन्द्रों पर कार्यशाला का आयोजोन किया जा रहा है,उनके नाम इस प्रकार हैं-देव समाज मॉडर्न स्कूल नम्बर-2,सुखदेव विहार,ओखला, राजकीय बालक सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल,वरुण मार्ग,डिफ़ेंन्स क़ॉलोनी,ललित महाजन सरस्वती विद्या मंदिर,CPWD कॉलोनी,वसंत विहार,सरस्वती बाल मंदिर,रजौरी गार्डेन, कैम्ब्रीज स्कूल,सेक्टर-27 नोएडा,ग्रीनवे मॉडर्न सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल,दिलशाद गार्डेन,नॉलेज ट्री वर्ल्ड स्कूल,गुरुग्राम, और राजकीय बालक सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल प्रशांत विहार नई दिल्ली।

ट्रांसफ़ॉर्मेशन की प्रक्रिया से जूझ रहे भारतीय समाज में एनएसडी की इस तरह की भूमिका समय की ज़रूरत है और इस ज़रूरत को एनएसडी अपने विशेषज्ञों के ज़रिए पूरे कौशल के साथ पूरी करने की कोशिश कर रहा है।